उधार के ₹40000 न देने पर दोस्त का किया कत्ल पुलिस ने किया गिरफतार
बरेली : लेखराज पुत्र वीरेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम मनहेरा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली ने पुलिस प्रशासन को लिखित सूचना दी कि उसका खुद का भाई सोमपाल उम्र करीब 35 वर्ष के दिनांक 13 जून से गुम है गुमशुदगी के सम्बन्ध में थाना भोजीपुरा पर मामला दर्ज कराया गया जिसकी जाँच देशराज सिंह द्वारा की जा रही थी जाँच के दौरान दिनांक 16 जून की रात्रि जादवपुर के आगे दनिया नदी के पुल के बाएं नदी के पानी में एक अज्ञात पुरूष का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई , जिसकी शिनाख्त गुमशुदा सोमपाल पुत्र वीरेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम मनहेरा थाना भोजीपुरा , जनपद बरेली के रूप में हुई।
पानी में शव तो मिला परन्तु परिजनो के अनुसार उसका मोबाइल नहीं मिला तो हत्या कर शव पानी में फेंके जाने आशंका को देखते हुए बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण , जनपद बरेली द्वारा घटना के सफल एवं त्वरित अनावरण के लिए निर्देशित किया गया, जिनके निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली व क्षेत्राधिकारी नवाबगंज के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा द्वारा उसी समय से अनावरण हेतु प्रयास प्रारम्भ कर दी गई।
मृतक के शव को पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया था तथा जाँच कर उसके करीबी संदिग्ध व्यक्ति जो दिनांक 13 जून को मृतक के साथ देखे गये थे उनमें से चिन्हित कर पूछताछ की गई तो मृतक के मित्र कमरूद्दीन पुत्र मोहम्मद शेर निवासी ग्राम बैकुण्ठापुर थाना भोजीपुरा , जनपद बरेली अपने झूठ पर ज्यादा देर न टिक सका और सत्यता को कबूल कर बताया , सोमपाल उसका मित्र था जिसने अपनी बीमारी में 40,000 रूपए उससे ले लिए थे काफी समय से देने में आना कानी कर रहा था मुझे रूपयो की आवश्यकता थी इस लिए उन्होंने पहले से ही सोच लिया था कि आज रूपए नहीं दिए तो आज सोमपाल को ठिकाने लगा दूंगा।
13 जून को ही फोन करके सोमपाल को भोजीपुरा बुलाया और अपने पैसे की बावत कहा तो सोमपाल ने देवरनिया से किसी से रूपए लेकर मुझे देने को कहा और देवरनिया जाकर भी जब रूपए नहीं दिए तो मेरा गुस्सा और अधिक हो गया तब मैने वापसी में देवरनिया पुलिया पर उसकी मो 0 सा 0 रूकवा ली और दोनो में कहा सुनी हो गई जिसमें मैने सोमपाल की गला दबा कर हत्या कर दी और शव को पानी में फेंक दिया तथा उसकी मो सा 0 को भी दूसरी तरफ पानी में फेंक दिया मोबाइल को आगे चल कर मझौआ रोड पर एक नाले में डाल दिया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त कमरूद्दीन की निशादेही पर मृतक की मो 0 सा 0 व मोबाइल बरामद किया गया तथा अभियुक्त द्वारा अपने जुर्म को कबूल किया गया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा संख्या 309/21 धारा 302,201 भादवि 0 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।