पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए किया जा रहा है जागरूक
मिशन शक्ति फेज-3 अभियान के तहत समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीमों व महिला बीट अधिकारियों को जाकर स्थानीय महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए किया जा रहा है जागरूक
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण बरेली के निर्देशन में जनपद बरेली में “मिशन शक्ति फेज-3” के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद बरेली के एण्टी रोमियो टीम / महिला बीट अधिकारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों/कालेज/सार्वजनिक स्थान एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण / विश्वास का वातावरण बनाये जाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति के संबंध में महिलाओं/बालिकाओं को 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 1076-मुख्यमंत्री हेल्प लाइन,112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा तथा 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में एवं आकस्मिकता की स्थिति में हेल्प लाइन सुविधाओं के सदुपयोग के प्रति जागरुक किया गया।
संचालित हेल्पलाईन नम्बरों के पम्पलेट वितरित किये गये । प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित “महिला हेल्प डेस्क”के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत नि: संकोच महिला पुलिस के समक्ष दर्ज करा सकती है।