समस्त ब्लॉकों में किया गया स्वावलम्बन कैम्पों का आयोजन
बरेली : नीता अहिरवार जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मिशन शक्ति फेज-3.0 के अनुपालन में जनपद के समस्त ब्लॉकों में स्वावलम्बन कैम्पों का आयोजन किया गया। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में कैम्प आयोजित हुए।
कोविड-19 महामारी के दौरान जिन बच्चों ने अपने माताध्पिता को खो दिया है ऐसी सभी महिलाओंध्बच्चों को उनके संरक्षण तथा उन्नयन हेतु आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़े जाने हेतु मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिलाओं को पेंशन अनुदान योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी एवं आवेदन पत्र भरवाये गए।
ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद में 38-महिलाओं को, ब्लॉक भुता में 28- महिलाओं को, बिथरीचैनपुर में 30-महिलाओं को, क्यारा में 34-महिलाओं को, मझगवां में 9- महिलाओं को, बहेड़ी में 18 आवेदन पत्र जमा किये एवं 53-महिलाओं को तथा फेतहगंज प0 में 42-महिलाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की पात्रता एवं शर्तों व आवेदन पत्र भरने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।