गिरफ्तार दो आरोपियों में एक बदमाश लूट और हत्या का है आरोपी
बरेली : बानखाना में चलती कार से अंधाधुंध फायरिंग के मामले में प्रेमनगर पुलिस ने शुक्रवार को चौधरी तालाब के मो. हुसैन उर्फ भोला और चाहबाई के आशीष शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों ने शाहदाना के लल्ला से तमंचा और कारतूस बरामद किए थे। अब पुलिस उनके तीसरे साथी को तलाश रही है।
मंगलवार को मो. हुसैन उर्फ भोला घोसी, आशीष शर्मा और बानखाना निवासी बिलाल चूका बीच घूमने गए थे। वहां से लौटने के दौरान इन बदमाशों ने बानखाना के पास चलती कार से तमंचे बाहर निकालकर चार-पांच राउंड फायरिंग की थी। राहगीर की सूचना पर पुलिस ने भोला घोषी और आशीष को पकड़ लिया था। उनके कब्जे से दो तमंचे भी बरामद हुए। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ये तमंचे और कारतूस शाहदाना के लल्ला से खरीदे थे। अब पुलिस लल्ला और उनके साथी बिलाल को तलाश रही है। इंस्पेक्टर प्रेमनगर शितांशु शर्मा ने बताया कि आशीष शर्मा पूर्व में एक व्यापारी से लूट और किला में एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है। उस पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है।