बरेली में अब चमके की सड़कें

बरेली : स्मार्ट शहर की सड़कें भी स्मार्ट होंगी और चौराहे आकर्षक नजर आएंगे। स्मार्ट सिटी योजना के तहत मुख्य सड़कों का निर्माण शुरू कर दिया गया है। योजना के पहले चरण में सात सड़कों और तीन चौराहों के सुंदरीकरण का काम होगा। शनिवार को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने स्मार्ट सड़कों के निर्माण का शुभारंभ किया।

गांधी उद्यान के सामने बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक बीके सिंह ने बताया कि पहले चरण में करीब 61.51 करोड़ रुपये की लागत से सात सड़कें स्मार्ट बनाई जानी हैं। कार्यदायी संस्था को इनका निर्माण पूरा करने के लिए 12 महीने का समय दिया गया है। इन सात सड़कों की लंबाई करीब 5.62 किलोमीटर होगी। सड़कों को स्मार्ट बनाने के साथ ही पटेल चौक, चौकी चौराहा और गांधी उद्यान चौराहे का सुंदरीकरण भी कराया जाएगा। इस अवसर पर महापौर डॉ. उमेश गौतम, स्मार्ट सिटी कंपनी के चेयरमैन कमिश्नर आर. रमेश कुमार, सीईओ अभिषेक आनंद आदि मौजूद रहे।

फिलहाल दो सड़कों की मिली एनओसी

जल निगम शहर में सीवर लाइन डाल रहा है। कई जगह सीवर लाइन डाली जा चुकी है। कुछ जगह अभी काम चल रहा है। जहां सीवर लाइन डाली भी गई है, वहां फिलहाल काम नहीं हो सकता। स्मार्ट सिटी कंपनी ने जल निगम से सड़कों पर काम करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगी थी। अब तक दो सड़कों की एनओसी ही मिली है। फिलहाल गांधी उद्यान से श्यामगंज चौराहा तक और चौकी चौराहा से गांधी उद्यान तक स्मार्ट सड़क बनेगी।

इस तरह सड़कें होंगी स्मार्ट

– आन स्ट्रीट पार्किंग

– स्टाम वाटर ड्रेनेज

– वेंडिंग जोन

– रोड मार्किंग

– साइनेज

– एडवरटिजमेंट बोर्ड

– स्ट्रीट लाइट

– बेंच

– डस्टबिन ये सड़कें बनेंगी स्मार्ट

– नावेल्टी चौराहा से पटेल चौक

– पटेल चक से चौपाल चौराहा

– बरेली कालेज से पटेल चौक

– पटेल चौक से चौकी चौराहा

– गांधी उद्यान से श्यामगंज चौराहा

– चौकी चौराहा से गांधी उद्यान

– श्यामगंज से सेटेलाइट बस स्टैंड