गैर संप्रदाय के शादीशुदा युवक नाबालिक लड़की को लेकर हुआ फरार
बरेली : नाबालिग को गैर संप्रदाय का शादीशुदा युवक लेकर फरार हो गया। इसकी जानकारी तब हुई जब सुबह नींद से जागे स्वजनों को किशोरी घर पर नहीं मिली।स्वजन ने आरोपित के घर पर जानकारी की तो पता चला कि आरोपित व्यक्ति भी फरार है।मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र का है।
जहां रहने वाले गैर संप्रदाय के युवक की डेढ़ साल पहले पत्नी की मौत हो चुकी थी।पत्नी की मौत के बाद उसने पड़ोस की रहने वाली नाबालिग किशोरी को प्रेम जाल में फंसा लिया।युवक की दूसरी शादी तय हो गई।20 दिन बाद युवक की शादी होने वाली थी। इससे पहले आरोपित नाबालिग को लेकर फरार हो गया।
गैर संप्रदाय के युवक द्वारा हिंदू लड़की को भगा जाने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हाफिजगंज थाने पहुंच गए। थाने पर जमकर हंगामा काटा। कहा कि यदि आरोपित की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो विश्व हिंदू परिषद धरने पर बैठेगा।स्वजन ने नाबालिग की हत्या की आशंका जताई है मामले में तहरीर दे दी गई है।हाफिजगंज पुलिस जांच में जुटी है। इंस्पेक्टर हाफिजगंज अवनीश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखने की कार्रवाई की जा रही है।