बिल वापस न लिया गया तो 10 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा
इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल का विरोध
प्रदेश भर में बिजली कर्मचारियों व अभियंताओं ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन
27 जुलाई को एनसीसीओईई के राष्ट्रीय पदाधिकारी केंद्रीय विद्युत मंत्री आरके सिंह को दिल्ली में देंगे ज्ञापन
लखनऊ : इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2021 के विरोध में प्रदेश भर के बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों ने राजधानी लखनऊ में शक्तिभवन समेत अनपरा ओबरा परीछा ,हरदुआगंज,पनकी,वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, आजमगढ़, बस्ती, अयोध्या, बरेली, कानपुर, आगरा, झांसी, अलीगढ़, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बुलंदशहर, सहारनपुर समेत प्रदेश के समस्त परियोजनाओं एवं जनपद मुख्यालयों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बिजली कर्मचारियों व अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लॉईज एन्ड इंजीनियर्स (एनसीसीओईई) के आह्वान पर ये प्रदर्शन किया गया।
बिजली कर्मचारियों ने एलान किया कि इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2021 वापस न लिया गया तो 15 लाख बिजली कर्मचारी व इंजीनियर 10 अगस्त को एक दिन की हड़ताल व कार्य बहिष्कार करे