आम जनता को मुकदमों में राहत दिलाने के लिए किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
बरेली : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 10 जुलाई को किया जा रहा हैए जिसकी अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश रेणु अग्रवाल अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली द्वारा की जा रही है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली लोक अदालत के नोडल अधिकारी इफ्तेखार अहमद ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस लोक अदालत में न्यायालय के 11237 से ज्यादा मुकदमे लगाए गए हैंए जिनके संपूर्ण निस्तारण की उम्मीद जताई जा रही है। इसी के साथ नोडल अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से आम जनता को मिलने वाली राहत के लिए बरेली जिले की समस्त बैंकों को बुलाया गया है जिसमें बैंकों द्वारा 15000 से ज्यादा नोटिस जारी करवाए गए हैंए जिनके निस्तारण के लिए सभी जनता से अनुरोध किया गया है कि वह अपने मुकदमों के सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण के लिए लोक अदालत में जरूर पधारें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि महामारी के लॉकडाउन के बाद आम जनता को उनके मुकदमों में राहत दिलाने के लिए लोक अदालत का आयोजन पूरे देश में एक साथ किया जा रहा हैए जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशों में जनपद न्यायाधीश रेणु अग्रवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का बरेली में भी आयोजन जनपद न्यायालय और समस्त वाह्य न्यायालय में किया जा रहा है। सभी जनता से अपील है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने मुकदमों को निस्तारण कराने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। यदि कोई व्यक्ति वर्चुअल माध्यम से या अधिवक्ता के माध्यम से भी जुड़ना चाहता है तो वह भी अपने मुकदमों का निस्तारण इस लोक अदालत में करा सकता है।