नगर विधायक डॉ अरुण कुमार कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाकर कर रहे है जनता की सेवा
बरेली : इस वैश्विक महामारी के दौरान कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने करीबियों को खोया हैं और तीसरी लहर शुरू होने जा रही है जिस को मध्य नजर रखते हुए विधायक डॉ अरुण कुमार द्वारा वैक्सीनेशन कैंप निरंतर लगाया जा रहा है यह वैक्सीनेशन कैंप सिर्फ रविवार को बंद रहता है प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बरेली जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचकर जनता अपने आप को सुरक्षित करने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए गांधीनगर कार्यालय पर पहुंचकर वैक्सीन लगा रही हैं।
पूरे शहर की जनता इस कार्य के लिए विधायक डॉ अरुण कुमार का धन्यवाद भी कर रही है कहीं ना कहीं इसको की राजनीति से भी जुड़े जा रहा है शहर विधायक डॉ अरुण कुमार का कहना है उनके लिए सर्वप्रथम उनके शहर के जनता का स्वास्थ्य सभी सुरक्षित रहें और खुश रहें अपने परिवार के साथ रहे यही संकल्प प्रधानमंत्री मोदी लेकर चल रहे है जिसकी वजह से आज बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन करवा रहे है यदि किसी को ऐसा लगता है तो वह भी इस वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करें और आगामी चुनाव को लड़े , इसी के साथ उसने कहा वह चाहते हैं कि पूरा समाज हमारा देश इस वैश्विक महामारी से जल्द से जल्द मुक्त होता कि एक बार सभी पहले की तरह अपना जीवन व्यापन कर सकें।
नगर विधायक डॉ० अरुण कुमार के गाँधी नगर कार्यालय पर चलाये जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान में कोविशील्ड वैक्सीन के द्वारा 338 लोगों ने एवं डॉ अरुण कुमार द्वारा लगवाए गए अन्य टीकाकरण शिविर जोगी नवादा चावल मंडी में 220 लोगों ने, कुल मिलाकर सभी कैम्पों में 558 लोगों ने सफलतापूर्वक टीकाकरण करवाया।
इस अवसर पर नगर विधायक डॉ० अरुण कुमार ने लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया और कहा कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना चाहिए।
मास्क, सेनिटाइज़र का प्रयोग करना चाहिए व टीकाकरण करवाकर 02 गज की दूरी के साथ भीड़भाड़ से भी बचना चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए “टीकाकरण” अत्यंत महत्वपूर्ण है. नगर विधायक के लगातार प्रयासों से जनता टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित है. सभी स्थानों पर लगाए जा रहे टीकाकरण कैंप में टीके की 02 डोज़ भी लगाई जा रही है. टीकाकरण कैंप में स्वास्थ अधिकारी डॉ० विजेंद्र व उनकी पूरी टीम ने टीकाकरण कार्य किया।