नगर निगम जानबूझकर त्यौहारों के समय कर रहा है फड़ व ठेला दुकानदारों को परेशान
बरेली : कुतुबखाना घंटाघर के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय दुकानदार और नगर निगम की टीम के बीच नोकझोंक हो गई। फड़ व ठेला दुकानदारों का आरोप है कि त्योहारों के समय में नगर निगम जानबूझकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। जहां अतिक्रमण हैं वहां टीम जाती नहीं है। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम की टीम कई खोखा व काउंटरों को जब्त करके साथ ले आई। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के चलते आसपास के दुकानदारों के बीच भी हड़कंप मचा रहा।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इन दिनों कुतुबखाना के पास घंटाघर के कायाकल्प का काम चल रहा है लेकिन उसके इर्द-गिर्द काफी अतिक्रमण होने की वजह से निर्माण कार्य में बाधा पहुंचने के साथ लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। चूंकि यहां जगह भी कम है और यहां शीशा विक्रेता, चाट दुकानदार सहित अन्य फड़ दुकानदारों के फुटपाथ पर कब्जा किए रहने से काफी जाम लगा रहता है।
शहर का मुख्य बाजार कुतुबखाना है। इसलिए यहां हर समय अधिक ट्रैफिक की वजह से जाम की स्थिति भी बनी रहती है। मंगलवार को अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना के निर्देश के बाद अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल नगर निगम के प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। नगर निगम की टीम जैसी ही दुकानदारों को हटाने के साथ उनके सामान जब्त करने लगी तो फड़ व चाट के ठेला लगाए दुकानदार लामबंद हो गए और उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि अतिक्रमण बाजार के दूसरे हिस्सों में भी है तो वहां भी यह कार्रवाई होनी चाहिए। इस पर नगर निगम स्टाफ ने समझाने का प्रयास किया कि यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हो रही है। चूंकि यहां स्मार्ट सिटी का काम भी हो रहा है। इससे निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने की कोशिश चल रही है। प्रवर्तन दल के जयपाल सिंह पटेल ने बताया कि टीम ने खोखे और कई दुकानदारों के काउंटर जब्त किये है।