एसएसपी का पीआरओ बताकर ठगे ग्रामीण से रुपए , पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरेली : खुद को एसएसपी का पीआरओ बताकर ठग ने ग्रामीण से ढाई हजार रुपये ठग लिए। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में आमना-सामना होने पर ठग को पकड़ लिया गया। इस मामले में ठग और दो फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इज्जतनगर के मुड़िया अहमदनगर के रहने वाले सुंदरलाल ने बताया कि 29 जून को पड़ोसी से मारपीट हो गई थी। घायल होने पर उन्हें जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था। यहां कुछ लोगों ने उनका मोबाइल नंबर और घर का पता मालूम कर लिया। इसके बाद तीन लोग घर पहुंचे। इसमें एक ने खुद को कप्तान का पीआरओ बताया तथा दो अन्य खुद को पत्रकार बताया। कहा कि वह जांच करने आए हैं। तुम्हारी मदद करेंगे। मदद के नाम पर पांच हजार रुपये मांगे। सुंदरलाल के पास ढाई हजार रुपये थे। उसने वह इन लोगों को दे दिए। सुंदरलाल ने यह बात कुछ लोगों को बताई तब पता चला कि उसे ठग लिया गया। बृहस्पतिवार को सुंदरलाल जिला अस्पताल में एक्सरे कराने गया। तब एक ठग उसके सामने आ गया, जिसने खुद को कप्तान का पीआरओ बताया था। उसने लोगों को बताया तो ठग को पकड़ लिया गया। पुलिस भी आ गई। पकड़े गए ठग ने अपना नाम नितिन मिश्रा व फर्जी पत्रकार बनकर गए साथियों के नाम शंकर और गुलाम बताए। कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर नितिन को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथियों की तलाश की जा रही है।