उधार के रुपये मांगने पर की दुकानदार से की बदसलूकी
बरेली : बरेली के गांव करेली में दुकान के रुपये मांगे तो अनुसूचित जाति की धमकी देकर दबंग व्यक्ति ने दुकानदार को धमकाया पीड़ित ने चौकी पुलिस के सहयोग से व्यवसाई के पैसा मार लेने का लगाया आरोप।
बरेली थाना सुभाष नगर अंतर्गत ग्राम करेली निवासी पूजा अग्रवाल पत्नी राम जी अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि उसके पति की किराना परचून की दुकान है और गांव के ही रहने वाले व्यक्ति रतिराम पुत्र ना मालूम परिवार सहित रहता है और काफी समय से उसी की दुकान से किराना का सामान खरीदता आ रहा है 14 हजार का सामान उधार लिया यह 5 हजार दे दिए 9 हजार बाकी राह गए जब पूजा ने 9 हजार रुपये मांगे तभी रतिराम , वीर सिंह , ने अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया और बदसलूकी की जिसकी शिकायत पीड़ित ने संबंधित ग्राम करेली की करगैना चौकी पर दी , पीड़ित का आरोप है तब चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों ने उल्टा पीड़ित पर ही मामला रफा-दफा कर कमती बढ़ती पैसा लेकर निपटाने का दबाव बनाया जिस पर व्यवसाई दंपति ने एसएसपी बरेली की शरण जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई है।