आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 मतदेय स्थलों के सम्भाजन के लिए बैठक का हुआ आयोजन
बरेली : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में कार्यवाही किया जाना है।
उन्होंने कहा कि जहां जहां पर मतदेय स्थलों में बने बूथों में जो आपत्तियां है उसकी सूचना 10 सितम्बर 2021 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में यथा शीघ्र उपलब्ध करा दें, जिससे आपत्तियों का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव लेने हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन मतदेय स्थलों में बने बूथों में आपत्तियां मिली है उनको चेक कराते हुए निस्तारण कराए। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों का सत्यापन सम्बन्धी विवरण विधानसभा वार है।
बैठक में विधायक फरीदपुर डा. श्यामबिहारी लाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार फरीदपुर, आंवला सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों उपस्थित रहे।