बरेली में सपा कार्यालय पर जिला पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठक
बरेली : पीलीभीत में जिला पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवार ने स्वामी प्रवक्ता नंद ने पर्चा वापस लेकर भाजपा उम्मीदवार का रास्ता साफ कर दिया। बीजेपी के सियासी दांव से सपा बगैर लड़े ही मुकाबले से बाहर हो गई। सपा हाईकमान ने क्रास वोटिंग को रोकने के लिए खुद कमान संभाली है। बुधवार को समाजवादी पार्टी के यादव विरादरी के जिपं सदस्यों को हाईकमान ने बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक यादव जिपं सदस्यों को हाईकमान अनुशासन का पाठ पढाएंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कुछ यादव नेताओं की भूमिका की लेकर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में संगठन ने भी हाईकमान को रिपोर्ट भेज दी है। सपा के 26 जिपं सदस्य जीते हैं। इनमें बड़ी संख्या यादव सदस्यों की है। कुछ यादव नेताओं की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पार्टी हाईकमान ने बरेली के यादव जिपं सदस्यों को बुधवार को बुलाया है। जिपं अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हाईकमान के सामने रणनीति तय की जाएगी।
एक यादव नेता की अगुवाई, दूसरों ने ठुकराई
सूत्रों के मुताबिक एक बिथरी क्षेत्र के यादव नेता की अगुवाई में बाकी यादव जिपं सदस्यों को लखनऊ भेजने का ऐलान कर दिया गया। दूसरे यादव नेताओं ने उस यादव नेता की अगुवाई स्वीकार करने से इनकार कर दिया। पार्टी के नेताओं को उस यादव के बजूद भी बता दिया। मंगलवार रात को हाईकमान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अगुवाई में बदलाव कर दिया। गैर यादव नेता की अगुवाई में जिपं सदस्यों को लखनऊ आने को कहा।