गरीब कन्या को दिया वैवाहिक उपहार
बरेली : मानव सेवा क्लब की वैवाहिक सहायता कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत आज मंगलवार को बिहारीपुर कहरवान स्थित क्लब के कार्यालय परिसर में चन्दन नगर निवासी राजू और पुष्पा की पुत्री की कसक की शादी में वह सभी जरूरी सामान दिया गया जो उसकी गृहस्थी चलाने में सहयोग करेगा।
सामान देते वक्त क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि अभी तक 600 से भी ज्यादा कन्याओं की शादी में क्लब की ओर से सामान दिया जा चुका है। कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. सुरेश रस्तोगी, कल्पना सक्सेना, दिलीप गुप्ता और महाराज सिंह उपस्थित रहे।