बाल श्रम रोकने के लिए हम सब संकल्प लें-पारस एनजीओ
भावी पीढ़ी साक्षर होगी तो सुनहरा होगा देश का भविष्य- बंटी ठाकुर
बरेली :विश्व बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर पारस एजुकेशनल सोसायटी उत्तर प्रदेश के प्रबंधक पी पी सिंह (बंटी ठाकुर )ने कहा की सरकार के साथ-साथ हमारी भी जिम्मेदारी की स्कूल जाने की उम्र में बच्चे मजदूरी ना करें हम सब का प्रयास होना चाहिए बच्चे शिक्षा ग्रहण करें और इसके लिए हम सब संकल्प लें की शिक्षा के लिए बच्चों के परिवार को प्रेरित करें और स्कूल में उनका एडमिशन भी करवाएं जिससे बच्चे पढ़ लिख कर देश का भविष्य बनेंगे और स्वयं आत्मनिर्भर होंगे।
हमारे देश की भावी युवा पीढ़ी साक्षर होगी तो ही हमारे देश का भविष्य सुनहरा होगा हम सब मिलकर प्रण ले की बाल श्रम नहीं होने देंगे और शिक्षा के लिए प्रेरित करेंगे केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने बाल मजदूरी ना हो इसके लिए अभियान चला रखा है हम सब इसमें सहयोग करें और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें पारस एजुकेशनल सोसायटी के मंत्री संजय कपूर ने कहा की शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है और हम सब मिलकर प्रयास करें कि कोई भी बच्चा बाल श्रम ना करें और साक्षर होकर देश का भविष्य बने राकेश भारद्वाज ने कहा बाल श्रम पर सरकार निरंतर कार्य कर रही है हम सब को भी इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए बाल मजदूरी रोकने चाहिए और बच्चों के लिए स्कूलों में एडमिशन करवाना चाहिए अर्चना सिंह ने कहा बच्चों से बाल श्रम कराना अपराध है क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य हैं उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करना चाहिए ना की बाल मजदूरी जो व्यक्ति बच्चों से बाल मजदूरी करवाता है,उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
वह देश के भविष्य से खेल रहा है इसलिए बाल श्रम करवाने वाले पर कार्रवाई हो और बच्चों के लिए शिक्षा अनमोल रतन है धीरज कुमार और सरवन कुमार गुप्ता ने कहा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर हम सब वचन लें कि बच्चों के लिए साक्षा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और बच्चों को बाल श्रम नहीं करने देंगेे।