लक्ष्मी बाई वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संतोष के सर सजा तीज क्वीन का ताज
बरेली : औरतों के मुख्य त्यौहार तीज उत्सव के उपलक्ष में लक्ष्मीबाई वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सिविल लाइन एक होटल में तीज क्वीन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 25 महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में इंदु सेठी व दिव्या भटनागर पहुंचे।
जहां भाग ली हुई महिलाओं में तीज क्वीन का ताज सन्तोष के सर सजाया गया वहीं दूसरे नम्बर पर रुचि अरोड़ा ने कब्जा किया। संस्था के अध्यक्ष गुरप्रीत कौर रिंकी ने बताया कार्यक्रम में रुचि, रूबल, प्रीति, निधी, पार्वती, नीलम, डिम्पल मेंदीरत्ता, कीर्ति, रीना, प्रिंसी, शीला, रश्मि, नीरू, रेनू, स्वाति, नीमा, प्रेंका, गीता, नेहा, शालनी, पूजा आदि उपस्थित रहीं।