जानिए बरेली में कितने हैं ब्लैक फंगस के केस
बरेली : बरेली मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके गर्ग में जानकारी देते हुए बताया लगाता जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होनी शुरू हुई है वही ब्लैक फंगस के केस बरेली मंडल में बढ़ने लगे हैं अब तक कुल 59 लोगों मैं इसकी पुष्टि हुई है जिसमें आज एक व्यक्ति की मृत्यु हुई हो चुकी है वही 8 लोग इस संक्रमण से सही हो चुके हैं अभी बरेली मंडल में कुल 51 ब्लैक फंगस के एक्टिव केस हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शहर को अनलॉक तो कर दिया गया है लेकिन लोग अगर जनता सावधानी नहीं बरतेगी तो संक्रमण एक बार तेजी से फैल सकता है। लॉकडाउन , कोरोना वैक्सीनेशन के साथ जनता के माध्यम से सावधानी बरती गई तभी बरेली में एक्टिव केस की संख्या कम हुई है इसी के साथ उन्होंने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति भीड़ भाड़ वाली जगह पर जा रहा है तो मास्क अवश्य लगाएं , सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहां बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को अपने प्रतिष्ठानों पर आने की अनुमति ना दें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके गर्ग कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कहा शहर के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है 18 से 44 वर्ष की आयु के सभी लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं और वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर वैक्सीनेशन करवाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें , 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है वह अपना आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र ले जाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं । इसी के साथ उन्होंने बताया अब तक कुल 557000 लोग कोरोना वैक्सीनेशन करवा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके गर्ग ने बताया यदि जनता के माध्यम से असावधानी बरती गई तो अवश्य हैं की तीसरी लेयर जल्द आ सकती है इस वैश्विक महामारी से बचने का सिर्फ एक मात्र उपाय है वैक्सीनेशन और सावधानी , ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वैक्सीनेशन करवाएं और जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकले।