किला पुलिस ने सागर हत्याकांड के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
बरेली : बरेली में लगातार अपराधिक मामला में वृद्धि हो रही है और लगातार अपराधी पुलिस की नजरों से बचते नजर आ रहे हैं तो वही पुलिस प्रशासन के माध्यम से विभिन्न प्रयास करके अपराधियों की धडपकड़ की जा रही है क्षेत्राधिकारी द्वितीय के नेतृत्व में किला पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है दर्शन उर्फ सागर की हत्या की गई थी।
क्षेत्राधिकारी द्वितीय ने एक टीम का गठन किया उस टीम का गठन करने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया गया जिसके बाद किला छावनी के रहने वाले राजू पुत्र डोरीलाल और किला छावनी के रहने वाले दूसरे आरोपी अमन पुत्र राजू कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा गठित की गई टीम तथा मुखबिर की सूचना से मिली सूचना पर दोनों ही हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं दोनों के खिलाफ मुकदमा संख्या 200/21 व धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और दोनों को जेल भेज दिया गया है।
दोनों ही आरोपियों ने बताया की दर्शन उर्फ सागर से उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी जिसके कारण आक्रोश में आकर उसे चाकू मार दिया और उसकी हत्या कर दी। घटनास्थल से मौके पर पुलिस ने मृतक के खून से सने कपड़े के साथ दो आला कत्ल चाकू बरामद किया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में जिला थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार तिवारी , किला थाना निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह, सुनील कुमार, जितेंद्र सिंह तोमर, अजय सिंह, राहुल कुमार , पुलकित कुमार शामिल रहे।