बरेली के जिला अस्पताल में उड़ रही है कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां
बरेली : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के जिला अस्पताल में लगातार वैक्सीनेशन और कोविड-19 टेस्टिंग की जा रही है इस दौरान भारी संख्या में लोग वहां पहुंचकर वैक्सीनेशन और टेस्टिंग करवा रहे हैं वही जिला अस्पताल के ओपीडी वार्ड में भी मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है ऐसे में अस्पताल प्रशासन द्वारा कोविड गाइडलाइंस का पालन करवाने के लिए कोई इंतजाम सामने नजर नहीं आ रहे है ना ही पूरे जिला अस्पताल में कहीं पर भी सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई दे रही है।
अभी तीसरे लहराने की आशंका जताई जा रही है लेकिन लोग स्वयं लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना मास्क के जिला अस्पताल में घूम रहे हैं कुछ समय पूर्व जिला अस्पताल में नया ओपीडी वार्ड बनाने की बात शुरू हुई थी लेकिन दूसरी लहर के चलते इस कार्य को रुकवा दिया गया था।
जिला अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए और लोगों को इस वैश्विक महामारी से बचाने के लिए ओपीडी वार्ड को बर्न वार्ड की तरफ शिफ्ट किया गया था लेकिन मरीज वहां पर नहीं पहुंच पा रहे थे इसलिए एक बार फिर पुनः से ओपीडी वार्ड अपनी जगह ही शुरू किया गया ऐसे में कई बड़े सवाल खड़े होते हैं कि अब क्या तीसरी लहर के मरीज बरेली के जिला अस्पताल सही निकलकर सामने आएंगे या चिकित्सा अधिकारी इस पर कोई संज्ञान लेंगे।