हुलास नगर रेलवे क्रासिंग पर आवागमन की समस्या के समाधान के निर्देश , सर्विस रोड बनाई जाए : मंडलायुक्त

बरेली : मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि हुलास नगर रेलवे क्रासिंग पर जब तक रेलवे ओवर ब्रिज बन कर तैयार नहीं हो जाता तब तक आवागमन को सुगम बनाने के प्रयास किए जाने चाहिए। इस क्रम में उन्होंने रेलवे फाटक को डबल करने तथा आरओबी की सर्विस लेन के निर्माण के लिए कहा कि ये काम तत्काल शुरु कर दिए जाएं।

मंडलायुक्त मंगलवार शाहजहांपुर के भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुलास नगर रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के कार्य की समीक्षा बैठक कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस रोड पर ट्रैफिक लोड अधिक है, सड़कों का निर्माण समयबद्ध ढंग से और इनका रखरखाव स्तरीय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हुलास नगर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण समय से पूरा करने के प्रयास किए जाएं और वर्तमान में ऐसी व्यवस्था की जाए कि यहां सड़कों पर जाम न लगे और दुर्घटना की संभावना न रहे।

मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट की और स्थानीय समस्याओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा जनप्रितिनिधियों की शिकायतें प्राथमिकता के साथ निस्तारित की जाए। उन्होने कहा है कि पब्लिक का कार्य समय पर होना चाहिए। इस दौरान आर. रमेश कुमार ने स्मार्ट सिटी परियोजना एवं ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा की तथा ऑक्सीजन प्लांट के कार्यो में गति लाने के निर्देश दिए।

विधायक-कटरा वीर विक्रम सिंह ने अपने विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि कटरा फाटक पर जाम की समस्या अधिक रहती है। उन्होंने सर्विस लाइन चालू कराने का अनुरोध किया। उन्होंने गल्ला गोदाम की जांच कराकर प्रभारियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया। विधायक ददरौल मानवेन्द्र सिंह ने बार्डर पर बने गेहूं क्रय केन्द्रों के कार्यो की कमेटी गठित कर जांच कराने का अनुरोध किया। विधायक तिलहर रोशनलाल ने बताया कि आवास योजना के अन्तर्गत कुछ अपात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने दिये गये आवासों की क्रॉस चेकिंग कराने का अनुरोध किया।

इसके उपरान्त मण्डलायुक्त ने ककरा स्थित स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत होंने वाले कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चार्जिंग बस स्टेशन के निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन किया तथा निर्देश दिए कि चार्जिंग बस स्टेशन का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता संज्ञान में आई तो सम्बन्धित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। आर रमेश कुमार ने जैव विविधता शहीद पार्क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ककरा पुल के निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन किया। कहा कि पुल के निर्माण कार्य तीव्र गति से पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाए। पुल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता उच्च कोटि की होनी चाहिए। गुणवत्ता में किसी प्रकार समझौता नहीं किया जाएगा। निर्माण कार्य मानक विहीन पाए जाने पर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त आर. रमेश कुमार एवं जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से मेडिकल कालेज में कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत की गई तैयारियों में बेड आदि की व्यवस्थाएं देखी। कहा कि संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सम्पूर्ण तैयारी अभी से पूर्ण कर ली जाए। मण्डलायुक्त ने संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा की गठित टीमें घर-घर जागरूक करें। उन्होंने मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन प्लांट के कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए। उन्होंने इस प्लांट के निर्माण कार्य में किसी प्रकार का विलम्ब होने पर विधिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी।

इस अवसर पर ज़िलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा, नगर आयुक्त संतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: