उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत अध्यक्षा का किया स्वागत
बरेली : आज अर्बन कॉपरेटिव बैंक के सभागार में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की जनपद बरेली इकाई ने क्षेत्र पंचायत जनप्रतिनिधियों को एक समारोह में सम्मानित किया, जिसमें मुख्य अध्यक्ष के रूप में नवनिर्वाचित ज़िला अध्यक्षा रश्मि पटेल शामिल रहीं।
कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों को सर्वोपरि रखने के लिये और उनकी तमाम समस्याओं को दूर करने के लिये वो प्रयासरत रहेंगी, जो भी समस्या उनके सम्मुख लायी जाएगी उसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में डॉ कुलमोहन अरोड़ा (महानगर अध्यक्ष भाजपा), पवन अरोड़ा (सदस्य उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड), डॉ निवेदिता श्रीवास्तव (शिक्षक रुहिलखंड विश्वविद्यालय) एवं अन्य अतिथि के रूप में पार्षद पूनम गौतम, पीलीभीत ज़िला अध्यक्ष करनजीत सिंह, जिला अध्यक्ष बदायूं राहुल रावत एवं संरक्षक अमर सिंह परमार एवं कवि रोहित राकेश उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिन ब्लॉक प्रमुखों का सम्मान किया गया वो थे वजीरगंज से गुड्डो देवी, कादरचौक बदायूं वीरेन्द्र राजपूत, दातागंज से आतेन्द्र विक्रम सिंह, मियांउँ से के सी शाक्य, मीरगंज से गोपालकृष्ण गंगवार, उसावां से ठाकुर दिनेश सिंह, बिथरी से बृजेश कुमारीजी, समरैड से धीरज सक्सेना, आदि रहे।
कुछ नए सदस्यों को भी पद प्रदान किये गए जिसमें जिला अध्यक्ष युवा का पद अमनदीप सक्सेना और संगठन मंत्री का पद आशीष सक्सेना को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका में शशिकांत गौतम(पार्षद पति), जिला अध्यक्ष अमित सक्सेना, महानगर अध्यक्ष मोहित तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष अनुज कुमार वर्मा, अभिषेक वर्मा, बाबू राजपूत, मोनू पंडित, राहुल गुप्ता, अमित तिवारी, अपूर्व गंगवार के अलावा संगठन के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
अंत मे अपने धन्यवाद ज्ञापन में मंडल अध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव ने कहा कि आज व्यापारी वर्ग अपनी समस्याओं को लेकर संशयित रहता है इसीलिए क़रीब 10 साल पहले इस संगठन का निर्माण किया गया अब हम सब मिलकर प्रयासरत रहते हैं कि सब समस्याएं समय पर निपट जाएं। इस संगठन में हमनें युवा व्यापारी वर्ग को विशेष स्थान देने का प्रयास किया है ताकि उनके जोश को संगठन के द्वारा नई दिशा दी जा सके।