औद्योगिक क्षेत्र को मिला तरक्की का करंट, मंजूर हुए दो बिजली घर
बरेली : औद्योगिक परिक्षेत्र को बिजली संकट से निजात मिलेगी। पावर कारपाेरेशन ने यूपीसीडा(यूपी स्टेट डेवेलपमेंट अथार्टी) परिक्षेत्र जमौर तथा रोजा औद्योगिक आस्थान के लिए दो अलग अलग बिजलीघर मंजूर कर तरक्की का करंट दे दिया है। 33 केवी क्षमता के बिजलीघर से आपूर्ति सुचारू होने पर क्षेत्र का बिजली संकट दूर हो जाएगा।
जमौर औद्योगिक परिक्षेत्र में दशक पूर्व बिजली घर बना था। लेकिन यहां से ट्रांसफार्मर चोरी हो गया था। तब से बिजलीघर की मांग लंबित थी। अब पावर कारपारेशन के मध्याचंल वितरण निगम ने बिजनेस प्लान के तहत जमौर तथा रोजा औद्योगक आस्थान के लिए 33/11 केवी क्षमता के बिजलीघर मंजूर कर दिए है। इसी वित्तीय वर्ष में बिजली घरों को स्थापित कर आपूर्ति सुचारू करने का लक्ष्य रखा गया है।
बिजलीधर बनने के यह होंगे फायदे
– औद्योगिक इकाइयों को चौबीस घंटे की निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी।
– शट डाउन व ब्रेक डाउन से निजात मिलेगी
– ट्रिपिंग व आेवरलोडिंग की समस्या दूर होगी।
जमौर तथा रोजा के लिए 33 केवी बिजलीघर का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे मंजूरी मिल गई है। इसी वित्तीय वर्ष में बिजलीघर का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। वेद प्रकाश अग्रवाल, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण मंडल