प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा एसी कमरों में न बैठे फील्ड में निकले अधिकारी
बरेली : जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने डेंगू और मलेरिया पर काबू रखने पर खास जोर दिया। उन्होंने जिले में डेंगू का प्रकोप रोकना डीएम की जिम्मेदारी बताते हुए उन्हें स्वास्थ्य विभाग और पंचायतीराज विभाग के साथ कार्ययोजना बनाकर काम करने को कहा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वायरल का प्रकोप हर जगह बढ़ रहा है। अभी से प्रयास किया जाए कि यह जिले में जानलेवा न बने।
प्रभारी मंत्री ने डेंगू और मलेरिया के इलाज के लिए कोरोना की तरह प्रोटोकॉल तैयार करने और मरीजों की टेस्टिंग और ट्रेकिंग करने का निर्देश दिया। गांवों को संक्रामक रोगों से मुक्त रखने के लिए सफाई व्यवस्था बेहतर रखने और ग्राम प्रधानों के जरिए गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाने को कहा। बोले, डीपीआरओ सामंजस्य बनाकर गांव की गलियों और स्कूलों में सफाई कराना सुनिश्चित करें। डेंगू फैलने से रोकने के लिए एंटी लार्वा के छिड़काव के साथ बाकी इंतजाम भी किए जाएं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिया कि वायरल के मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल के साथ सीएचसी और पीएचसी पर भी व्यवस्था हो।
प्रभारी मंत्री ने अफसरों के फील्ड में न जाने पर भी नाराजगी जताई। कहा, शिकायतें हैं कि नोडल विभागों के अफसर फील्ड में निकलते ही नहीं, मुख्यालय पर ही रहते हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने का काम अफसर करें। मनरेगा कार्यो की निगरानी कराई जाए। गांव-गांव बन रहे पंचायत भवनों की गुणवत्ता का ख्याल रखा जाए और गड़बड़ी पर कड़ा एक्शन लिया जाए। एक गांव में गड़बड़ी पर वीडीओ को छोड़कर सिर्फ प्रधान पर कार्रवाई करने की शिकायत पर उन्होंने डीपीआरओ की डांट भी लगाई। डीएम को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करें।
साल बाद भी सड़क न बनने पर एक्सईएन को बैठक से निकाला
पीएमजीएसवाई से बनने वाली सड़कों के निर्माण में धांधली का मुद्दा प्रभारी मंत्री की बैठक में छाया रहा। मीरगंज क्षेत्र में पूरा बजट होने के बावजूद कई सालों से सड़क का निर्माण अधूरा होने की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने पीएमजीएसवाई के एक्सईएन राजवीर सिंह को डांट लगाते हुए बैठक से बाहर निकाल दिया। डीएम को मामले की जांच कराने को कहा। एक्सईएन का कहना था कि स्थानीय लोगों के विरोध की वजह से करीब 20 मीटर सड़क और नाली का काम रुका हुआ है। जल्द ही उसे पूरा करा दिया जाएगा। साथ ही सौर ऊर्जा से संबंधित कार्यों की जानकारी न दे पाने पर पीओ नेडा का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
भ्रष्टाचार की शिकार न हों जनकल्याण की योजनाएं
प्रभारी मंत्री ने जलकल्याण की योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जनकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं में भ्रष्टाचार रोकने की जिम्मेदारी अफसरों की है। योजनाओं का लाभ हर हालत में पात्रों को दिया जाए।