बरेली में शोहदों का दुस्साहस, डिनर कर घर लौट रही सगी बहनों के साथ की छेड़छाड़
बरेली : डिनर कर घर लौट रही दो सगी बहनों के साथ शोहदों ने छेड़छाड़ की। दुस्साहस इस कदर बढ़ गया कि जब पीड़िता के भाई और उसके दोस्त ने विरोध किया तो गाली-गलौच शुरू कर दी और पिटाई कर दी। इससे एक पीड़िता के गले में चोटें आईं हैं। प्रेमनगर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित धीरज सक्सेना, अंकित सक्सेना व तीन अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़, गाली-गलौच, मारपीट व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
घटना 14 जुलाई देररात साढ़े 11 बजे की है। प्रेमनगर की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि बुधवार को वह अपनी बहन, भाई, व दोस्त के साथ खाना खाकर घर लौट रहे थे। एसएसडी प्लाजा के पीछे चावला जनरल स्टोर के पास पहुंचे ही थे कि वहां खड़े धीरज सक्सेना, अंकित सक्सेना अपने तीन दोस्तों के साथ खड़ा दिखा। बहनों को देखते ही धीरज, अंकित व उसके साथियों ने अश्लील इशारे करने शुरू कर दिये।
भाई व दोस्त ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और पिटाई शुरू कर दी। दोनों बहनों को जमीन पर पर गिरा दिया। बीच-बचाव में बहन के गले में आरोपित ने मार दिया जिससे उसके चोटें आईं हैं। पीड़िता के भाई और दोस्त के भी कुछ मामूली चोटे आई है। शोहदों के दुस्साहस से डरी बहनों जैसे-तैसे घर पहुंची। अगले दिन गुरुवार शाम आरोपितों से छिपकर पीड़िता प्रेमनगर थाने पहुंची और इंस्पेक्टर काे आपबीती सुनाई। जिसके बाद दो नामजद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
पीड़िता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से अन्य के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। – शितांशु शर्मा, इंस्पेक्टर, प्रेमनगर