बरेली में कोरोना वैक्सीनेशन की बड़ी गड़बड़ी का मामला आया सामने
बरेली : युवाओं के साथ एक बार फिर अन्य आयुवर्ग के लोग भी कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए आगे आए हैं। सोमवार को जिले में कुल 9,247 लोगों ने टीकाकरण कराया। इनमें से 18 से 44 आयुवर्ग में 5,300 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था। इसमें से 4,596 लोग वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्र पर पहुंचे, यानी लक्ष्य के सापेक्ष 86.71 फीसद वैक्सीनेशन हुआ। वहीं, 45 प्लस आयुवर्ग में सात हजार लोगों को वैक्सीन लगवाने का टारगेट था। इसमें से 4,651 लोगों ने टीकाकरण कराया। इस आयुवर्ग में 66.44 फीसद वैक्सीनेशन हुआ।
आरटीओ में 22 चालकों को लगी वैक्सीन
जिले में अधिकतम लोगों के टीकाकरण के लिए शासन ने 14 जून से आटो रिक्शा, टेंपो, ई-रिक्शा, टैक्सी के चालकों व बस के चालक-परिचालकों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया था। इसके बाद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आरएन सिंह ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को पत्र लिखा था। सोमवार को आरटीओ ऑफिस में 22 चालकों का वैक्सीनेशन हुआ।
बिना रजिस्ट्रेशन 18 प्लस आयुवर्ग का कर दिया टीकाकरण
प्रेमनगर में नेहरू पार्क कालोनी में लगे टीकाकरण शिविर में 45 प्लस आयुवर्ग के 50 लोगों का टीकाकरण होना था। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक वैक्सीन खत्म हो गई। अधिकारियों तक बात पहुंची तो पूछताछ हुई। मालूम चला कि 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन टीका लगा दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस बाबत वैक्सीनेशन कर रही टीम से जवाब तलब किया है।