अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजेंद्र नगर में बनाई गई मानव श्रृंखला
बरेली : शहर के विभिन्न स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग करके इस दिवस को मनाया जा रहा है।
शहर के राजेंद्र नगर शिवाजी चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया गया उसके उपरांत छत्रपति शिवाजी की मूर्ति पर शहर विधायक डॉ अरुण कुमार के माध्यम से माल्यार्पण किया गया और श्रद्धांजलि दी गई। मानव श्रृंखला बनाने के साथ सभी ने प्रतिदिन प्रातः योग करने का संकल्प लिया। इस मानव श्रृंखला के दौरान भारी संख्या में युवक और युवतियों ने हिस्सा लिया।
शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने कहा
योग हमारे जीवन का महत्वपूर्ण विषय है प्रतिदिन सुबह उठकर हम सभी को योग करना चाहिए इससे हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा और हम सभी एकाग्रता से का कर सकेंगे।
पार्षद सतीश कातिब ने कहा
हम सभी प्रतिदिन योग करेंगे तो हमारा जीवन निरोग रहेगा इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम सभी ने संकल्प लिया है कि अपने स्वास्थ्य को सही रखने के लिए प्रयोग करते रहेंगे और समाज को भी जागरूक करेंगे।
पार्षद आरेंद्र अरोड़ा ने कहा
इस वैश्विक महामारी के दौरान सबसे ज्यादा लोग अपने घरों में रहकर योग करके ही स्वस्थ हुए हैं हम सभी इस अवसर पर संकल्प लेते हैं कि प्रयोग करेंगे और अपने जीवन को निरोग बनाए रखेंगे।
इस दौरान जनकपुरी पार्षद आरेंद्र अरोड़ा , इंदिरा नगर पार्षद सतीश कातिब , राजेंद्र नगर पार्षद शशि सक्सेना , व्यापारी नेता पवन कुमार अरोड़ा , राजीव साहनी , मोहित अरोड़ा , शुभम आदि लोग उपस्थित रहे।