हिंदी साहित्य की पत्रिका विविध संवाद का प्रकाशन भी हिंदी के विकास में दे रही है बढ़ावा
बरेली : सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने 33 वर्ष पहले 1988 में बरेली से हिंदी साहित्यिक पत्रिका विविध संवाद त्रैमासिक के प्रकाशन का आरंभ हिंदी के विकास के उद्देश्य से किया। जिसके अनेक ऐतिहासिक अंक निकले जो शोधार्थियों के लिए भी उपयोगी सिद्ध हुए उनमें साहित्यकार अज्ञेय,माखन लाल चतुर्वेदी, जैनेंद्र कुमार, विष्णु प्रभाकर, कन्हैया लाल मिश्र प्रभाकर,आचार्य क्षेम चंद सुमन,नामवर सिंह जैसे अनेकों सरीखे साहित्यकारों के बारे में दुर्लभ जानकारी दी है।
वर्तमान में पत्रिका विविध संवाद का प्रकाशन जारी है। साहित्यकार मधुरेश, किशन सरोज और वसीम बरेलवी पर भी विशेषांक छापकर उनका भी साहित्य जगत में योगदान को उजागर किया।
बरेली की एक मात्र पत्रिका है जो कि 33 वर्षों से सुरेन्द्र बीनू सिन्हा के सम्पादन में नियमित निकल रही है आगे भी साहित्य से जुड़े लोगों और हिंदी भाषा की सेवा करती रहेगी।इसके अतिरिक्त देश के चोटी के साहित्यकारों को बरेली बुलाकर हिंदी के विकास के लिये कई गोष्ठी का आयोजन किया है ।पत्रकारिता संस्थान के माध्यम से भी 37 वर्षों से हिंदी पत्रकारिता का पाठ्यक्रम चलाकर हिंदी को बढ़ावा देने का काम जारी है।