कोरोना के एक्टिव केस की संख्या हुई कम जल्द ही अनलॉक होगा बरेली
बरेली : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपी में अभी राजधानी लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, गाजियाबाद, बरेली, झांसी, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर और बुलंदशहर में कोरोना कर्फ्यू लागू है. इन सभी जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 600 से ज्यादा है. यूपी में 64 जिलों में से सिर्फ 11 जिलों में कोरोना कर्फ्यू जारी है ।
बरेली में 183 मरीजो के डिस्चार्ज होने और 13 नए संक्रमितों की पुष्टि होने पर सक्रिय केसों की संख्या 772 रह गई , एक से दो दिन में लॉक डाउन से मुक्ति मिल सकती है।
लॉकडाउन लगाने से व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है जिसकी वजह से व्यापारी अपनी दुकान का किराया , कार्य करने वाले सेल्समैन की सैलरी ,बिजली बिल आदि का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं।
राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा इस वैश्विक महामारी के दौरान हम सभी व्यापारियों ने अपने कई व्यापारी भाइयों को खोया है हमारे शहर के सभी व्यापारियों द्वारा कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया गया है , जिसकी वजह से आज बरेली जनपद में एक्टिव केस की संख्या में गिरावट आई है। हमारे शहर के सभी जनप्रतिनिधि वैक्सीनेशन के लिए सभी को प्रोत्साहित कर रहे हैं और साथ ही सभी व्यापार मंडल द्वारा निरंतर व्यापारियों को और जनता को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा यदि जब भी बाजार खुलेगा हम सभी व्यापारी सरकार के माध्यम से दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करेंगें। हम सभी सुरक्षित हैं तो हमारा परिवार भी सुरक्षित है, परिवार सबसे पहले आता है अपने परिवार की सुरक्षा करे अपने सुरक्षा करे अगर हम सुरक्षेत रहेंगे तो व्यापार होता रहेगा।
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि बरेली जनपद में तेजी से एक्टिव केसो की संख्या कम हो रही है, इसी के साथ ज्यादा मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं सभी को सुरक्षित रहें की आवश्यकता , सभी वैक्सीनेशन करवाएं , आवश्यकता होने पर घर से बाहर निकले , मास्क का प्रयोग करें।