1 से 31 जुलाई 2021 तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान : जिलाधिकारी नितीश कुमार
बरेली : जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान माह जुलाई 2021 अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि 1 से 31 जुलाई 2021 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि संचारी रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पहले से पूरी तैयारियां कर ली जाए। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने निर्देश दिए कि 28 जून से पहले सभी सम्बन्धित विभाग अपना अपना माइक्रोप्लान बनाकर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर/ग्रामों में स्वच्छता व सैनेटाइजेशन तथा फागिंग और पेयजल आपूर्ति से जुड़े कार्यों शीघ्र कराये जाए।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में सफाई कराने हेतु एक पूरा पहले माइक्रोप्लान बनाकर उसी के अनुसार सफाई कार्य कराये और सफाई होने के फोटोग्राफ्स भी मगवाये।
जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि सीएचसी/पीएचसी तथा सब सेंटर जो पुराने हो गए है या ठीक नहीं है उनको ठीक कराये। जहां ठीक हो गए है तो उसके फोटोग्राफ्स सीएमओ को उपलब्ध कराये। जहां पर कार्य हो गया है उसकी क्वालिटी की गुणवत्ता की जांच कराई जाए। जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए दोनों लोग मिलकर ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक कराये। उन्होंने निर्देश दिए कि माइक्रो प्लान बनाकर उसके अनुसार वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्रम रोग अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित थे।