बरेली में शनिवार को मिले आठ कोरोना संक्रमित
बरेली : कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान में शनिवार को सौ से ज्यादा केंद्रों पर 7976 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि इनमें 6929 लोगों को पहली और 1047 लोगों को दूसरी डोज लगी है। 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के 85.08 फीसदी लोग प्रतिरक्षित हुए, जबकि 45 पार के 56 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगी। रविवार सुबह 10 बजे से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोग वैक्सीनेशन के लिए छह दिनों के लिए स्लॉट बुक कर सकेंगे।
4251 सैंपल की जांच, आठ संक्रमित
आरटीपीसीआर, ट्रूनेट, एंटीजन से हुई 4251 सैंपल की जांच में शनिवार को आठ लोग संक्रमित मिले। इनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सर्विलांस टीमें कर रही हैं। जिले में अब सक्रिय संक्रमित 121 हैं। कोविड अस्पतालों में 13 लोगों का इलाज हो रहा है। इनमें चार वेंटिलेटर और नौ आईसीयू में हैं।