कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में देखी जा रही है उत्सुकता
बरेली : कोरोना कि अभी दूसरी लहर समाप्त भी नहीं हुई है वहीं तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है जिसको लेकर के लगातार केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार रोकथाम के लिए विभिन्न प्रयास कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने 2 दिन पूर्व ही पूरे भारत द्वारा 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वालों के लिए वैक्सीनेशन बिल्कुल फ्री कर दिया है वही दूसरी तरफ पहले ही 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए वैक्सीनेशन बिल्कुल निशुल्क जारी है ऐसे में जो लोग वंचित रह गए हैं वैक्सीनेशन से वह लगातार वैक्सीनेशन करवाने के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जा रहे हैं और वैक्सीनेशन करवा रहे हैं।
बरेली के बानखाना के वैक्सीनेशन केंद्र पर दैनिक भास्कर क्राइम रिपोर्टर मयूर तलवार की माताजी शशि तलवार , राजेश मिश्रा , सरोजनी देवी ने वैक्सीनेशन का प्रथम डोज करवाया जब वहां वैक्सीनेशन करवाने गई तब वैक्सीनेशन करवाने गए तो मौजूद स्वस्थ कर्मियों ने कहा कि उनको रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है उनका ऑन द स्पॉट केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीन लगाई जा रही है लेकिन जब पत्रकार मयूर तलवार ने इसकी जानकारी बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके गर्ग को दी तो उन्होंने तत्काल ही स्वास्थ्य केंद्र पर फोन करके पत्रकार मयूर तलवार की माताजी शशि तलवार का वैक्सीनेशन करवाया।
पत्रकार मयूर तलवार ने जानकारी देते हुए कहा
हमारे शहर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके गर्ग कम धन्यवाद करना चाहते हैं उन्होंने तत्काल ही फोन पर उनकी समस्या का समाधान किया उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी हर जनपद में होने चाहिए।
शशि तलवार ने जानकारी देते हुए कहा
जब वैक्सीनेशन करवाने आए तब उन्हें थोड़ी सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन उसके बाद उन्होंने वैक्सीनेशन करवाया जिसके बाद उन्हें बहुत ही अच्छा महसूस हुआ उन्होंने बताया की वैक्सीनेशन हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है वैक्सीनेशन को लेकर किसी भी तरह की प्रमिता ना फैलाएं यह पूरी तरह सुरक्षित है उन्होंंने कहां चाहे वह 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों या 45 वर्ष से अधिक के व्यक्ति हैं जो लोग कोरोना वैक्सीनेशन करवाने से वंचित रह गए हैं वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना वैक्सीनेशन करवाएं।