बरेली में रविवार को मिले 6 कोरोना संक्रमित
बरेली : कोरोना संक्रमण के मामले अपने न्यूनतम स्तर पर आ गए हैं। रविवार को साढ़े पांच हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई, जिसमें मात्र छह लोगों में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वही, एक संक्रमित की मौत हो गई।जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रंजन गौतम के अनुसार रविवार को लैब से 5550 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 5544 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है।
सिर्फ छह लोगों की रिपोर्ट ही पाजिटिव आई है। उनका इलाज शुरू करवा दिया गया है। रविवार को करीब चार हजार नए सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए हैं। करीब 37 मरीजों का होम आइसोलेशन रविवार को पूरा हो गया। जिले में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 511 रह गई है। यह संख्या तेजी से कम हो रही है। वही, रविवार को कोरोना संक्रमित 57 वर्षीय अनीता सक्सेना की मौत हो गया। उनका इलाज चल रहा था। इसके अलावा रविवार को जिले में ब्लैक फंगस का नया मरीज नहीं मिला। जिले में ब्लैक फंगस के सक्रिय मरीजों की संख्या 50 हो गई है।
पोस्ट कोविड वार्ड में बुजुर्ग महिला की हालत बिगड़ी :
कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद सामने आ रहे पोस्ट कोविड मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में 36 बेड का वार्ड बनाया गया है। रविवार को वहां पांच मरीजों को भर्ती किया गया था। भर्ती होने वाली एक बुजुर्ग महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई। इस पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। पोस्ट कोविड वार्ड के इंचार्ज डा. अजय मोहन अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी कई मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने की समस्या आ रही है। कमरे के अंदर भी मरीजों की सांस फूल रही है। पोस्ट कोविड वार्ड में आक्सीजन की सुविधा के साथ ही दवाएं भी मरीजों को दी जा रही है। ऐसे मरीज कुछ दिन में सामान्य हो रहे हैं। जिन मरीजों को हालत में सुधार नहीं हो रहा है, उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
बच्चा वार्ड में आने लगे डायरिया के मरीज : गर्मियों का मौसम शुरू होते ही जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। रविवार को कई दिनों के बाद वहां चार मरीज भर्ती किए गए थे। बच्चों में डायरिया की समस्या बढ़ने लगी है। इसके साथ ही बुखार के मरीज भी सामने आ रहे हैं। बच्चा वार्ड में चार बेड पर आक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध की गई है। मंडलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डा. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चा वार्ड में सभी व्यवस्थाएं पूरी की गई है। वही, पोस्ट कोविड वार्ड में भी मरीजों के इलाज को सभी जरूरी संसाधन मुहैया कराए गए हैं।