बहेड़ी कोतवाली प्रभारी के गीतेश कपिल को मिली बड़ी कामयाबी
बहेडी : बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व मे 29 जून को कोतवाली बहेडी के प्रभारी निरीक्षक गीतेश कपिल के नेतृत्व मे मोहित कुमार, अंकुर कुमार , विपिन कुमार व प्रवीन कुमार के द्वारा थाना में मुकदमा संख्या 408/21 धारा 379/411 में मुकदमा पंजीकृत के बाद आरोपी सद्दाम पुत्र अनवार शाह निवासी मोहल्ला अब्बासनगर शान्ति नगर कस्बा व थाना बहेडी जिला बरेली को चोरी की गयी कटिया (पडिया) के साथ नहर के किनारे मोहल्ला मोहम्मदपुर गौटिया से समय करीब 21.27 बजे गिरफ्तार किया गया है। चोरी की गयी कटिया (पडिया) उम्र करीब 2 वर्ष।