थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए दी धनराशि
बरेली : थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों का इलाज आई एम में बरेली द्वारा लगातार किया जाता है इसी श्रृंखला में रोटरी क्लब आफ रोहिलखंड पिछले कई वर्षों से इन बच्चों को रक्तदान करके इनके जीवन को बचाने में एक छोटा सा प्रयास करता है आज इसी श्रृंखला में गौरी व शीतल दोनों बच्चे जो अत्यधिक गरीब परिवारों से आते हैं वह अपनी दवाई का खर्चा भी नहीं उठा सकते ऐसे तीन बच्चे आई एम ए द्वारा चिन्हित किए गए थे जिनमें से एक बच्ची को रोटरी क्लब रोहिलखंड की टीम द्वारा ऐड किया गया है, जिसका पूरे वर्ष का ₹200000 दवाइयों का खर्चा अब रोहिलखंड के सभी सदस्य मिलकर उठाएंगे जिसमें आज पहली राशि ₹60000 का चेक आईएमए को दिया गया।
इस दौरान क्लब अध्यक्ष रितेश खंडेलवाल , पूर्व अध्यक्ष संजीव साहनी , मनीष मित्तल , कुलदीप अरोड़ा , सूरज गुप्ता , गौरव साहनी , मनजीत सिंह मारवा द्वारा आज आइए में जाकर के चेक प्रदान किया गया।