बरेली में जांच में पकड़े गए दो से ज्यादा बच्चों वाले चार हजार परिवार, शासन को भेजी रिपोर्ट
बरेली : मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में दो से अधिक बच्चों वाले अभिभावकों ने भी फायदा लेने के लिए आवेदन किए। गनीमत रही कि एसडीएम और बीडीओ की छानबीन में ऐसे मामले पकड़े जाने के बाद 4770 आवेदनों को निरस्त किए गए। इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।
कन्या सुमंगला योजना में बेटी को लाभ देने के लिए आवेदन लिए जाते है। उच्च शिक्षा तक छह श्रेणियों में फायदा दिया जाता है। बरेली में कन्या सुमंगला योजना में 17 हजार लोगों ने आवेदन किया था। शहर में एसडीएम सदर व गांव में बीडीओ के पास इसकी जांच गई थी। 15 ब्लॉक पर हुई छानबीन के बाद करीब 12230 आवेदनों को सही पाया गया। जबकि 4770 आवेदन में परिवारों में दो अधिक बच्चे मिले। फर्जी जानकारी देकर लोगों ने कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने की कोशिश की।
महिला कल्याण विभाग की उप निदेशक नीता अहिरवार के मुताबिक छानबीन के बाद 9963 लोगों के खातों में पहली किस्त भेजी जा चुकी है। अनावश्यक रूप से लोगों को इस योजना का लाभ लेने से रोका जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में परिवार की दो बेटियों को फायदा मिलता है। वार्षिक आय तीन लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके लिए परिवार को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट विवरण, अभिभावक पहचान पत्र, निवास प्रमाणपत्र देने होते हैं।
यह होता है फायदा
– पहली किस्त कन्या के जन्म के समय राज्य सरकार द्वारा दी जाती है।
– दूसरी किस्त टीकारण के लिए समय दी जाती है।
– कक्षा 6 में प्रवेश के समय तीन हजार रुपये मिलते हैं।
– कक्षा 8 में प्रवेश के समय पांच हजार रुपये दिए जाते है।
– 10 वीं में पास करने पर सात हजार रुपये दिए जाते हैं।
– 12वीं पास करने पर आठ हजार रुपये खाते में डाले जाते हैं।