फरहत नकवी ने युवक पर फतवा जारी करने पर धर्म के ठेकेदारों के खिलाफ़ खोला मोर्चा
बरेली : बरेली में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर के आप हैरान हो जाएंगे एक युवक को इस्लाम से जोड़ते हुए खारिज कर दिया गया है नाबालिग लड़के को इस्लाम से खारिज किया गया है क्योंकि वो हिंदुओ से दोस्ती रखता है और उनके प्रतिष्ठान पर नौकरी करता है , युवक का हुक्का पानी भी बंद कर दिया गया है और उसका सामाजिक बहिष्कार भी कर दिया गया है। ऐसे कई बड़े सवाल खड़े होते हैं क्या दूसरे समुदाय के लोगों से दोस्ती करना अपराध है यह इस देश का नागरिक होना एक अपराध है।
मेरा हक़ फाउंडेशन की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नक़वी ने धर्म के ठेकेदारों के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है उन्होंने कहा कि ये लोग मस्जिद और मदरसों में हिंदुओं के प्रति आवाम को भड़काने का काम करते है. उनसे कहते हैं कि हिंदुओं से दूरी बनाकर रखो।
युवक का कसूर सिर्फ इतना है कि वह हिंदू समुदाय के लोगों के साथ काम करता है मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे सभी जगहों पर जाता है। जिस वजह से स्वाले नगर स्थित एक मीनार मस्जिद के मौलाना ने किशोर के खिलाफ फतवा जारी कर उसे घर निकाला कर दिया।
युवक के परिजनों को मिली धमकियां
किशोर के घरवालों को धमकियां मिली अगर बेटे से संबंध रखा तो तुम्हारी बेटियों की शादी नहीं होने देंगे, परिजनों को भी हुक्का पानी बंद करने की धमकी दी गई है. जिस वजह से किशोर के परिवारवालो ने भी उससे रिश्ता तोड़ लिया है।
किला थाना थाना में दर्ज कराई शिकायत
फतवे में कहा गया है कि किशोर के मरने पर नमाज-ए-जनाजा भी नही पढ़ाया जाएगा. परेशान किशोर ने किला थाने में तहरीर दी है।फरहत नक़वी ने कहना है कि ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करवाएंगी. उनका कहना है कि उन्होंने किला थाने में पीड़ित लड़के से तहरीर दिलवाई है।