एक सप्ताह में होगा पुनः कार्यकारिणी का गठन
बरेली : आई ऍम सी प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा खान के निर्देश पर शनिवार को राष्ट्रीय महासचिव/प्रवक्ता डॉक्टर नफीस खान ने तत्काल प्रभाव से आई ऍम सी के प्रदेश/मण्डल/जिला/शहर संगठन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। एक सप्ताह में नए संघठन का पुनः गठन किया जयेगा।