बरेली महिला चिकित्सालय में कर्मचारियों ने जताया विराेध
बरेली : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के जिला महिला चिकत्सालय में कर्मचारियों ने प्रांतीय आवाहन पर दो घंटे की हड़ताल कर अपना विरोध जताया।कर्मचारियों ने सरकार की नई तबादला नीति में असंतोष जताया।उन्होंने कहा कि सरकार को नई तबादला नीति वापस लेनी चाहिए।इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी स्थानीय समस्याओं का जिक्र करते हुए उन पर भी विचार विमर्श किया।इसके साथ ही उनके निराकरण के लिए जल्द ही प्रयास करने की बात भी कही।
शाहजहांपुर में नई स्थानांतरण नीति को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शुक्रवार को दो घंटे की हड़ताल कर अपना विरोध जताया। राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में कर्मचारी महासंघ के बैनर तले पदाधिकारियों ने अपना विरोध जताते हुए नई तबादला नीति को वापस लेने व आदेश को वापस लेने की मांग की।स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि वह 12 जुलाई को लखनऊ में महानिदेशक स्वास्थ्य का घेराव भी करेंगे।
सरकार ने कोरोना संक्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर स्थानांतरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।इसके लिए नई स्थानांतरण नीति को भी लागू कर दिया है।ऐसे में प्रांतीय आवाहन पर शुक्रवार को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सभी स्वास्थ्यकर्मी एकत्र हुए।उन्होंने सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में हर कर्मचारी ने अपनी जान की परवाह किए बिना न सिर्फ ड्यूटी की बल्कि कोरोना को हराने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई।