बरेली में शनिवार को मेंटेनेंस की वजह से इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली व्यवस्था
बरेली : शनिवार 17 जुलाई को उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 33 केवी उपकेंद्र कुतुबखाना पर 33केवी एवम 11केवी यार्ड,स्विचगेयर टेस्टिंग एवं मेंटेनेंस कार्य किए जायेंगे।
इसके अलावा सबंधित उपकेंद्र कुतुबखाना के 33 एवं 11 केवी फीडरों पर विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न करने वाले कार्य किए जायेंगे ट्री कटिंग एवम अन्य मेंटेनेंस कार्य किए जायेंगे।
प्रभावित होने वाले फीडर
हॉस्पिटल,कोहरापीर,आलमगिरीगंज,मोतीपार्क, आलाहजरत, सराईखाम पर समय 12 बजे से 4 बजे तक लगभग 4 घण्टे आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रभावित होने वाले क्षेत्र
बजरिया पूरणमल, बगिया,किशोर बाजार, चौकी,बिहारीपुर ढाल,आलमगिरीगंज,आया हजरत दरगाह क्षेत्र, बजरिया पूरणमल,कटरा मानराय,नैनीतालरोड,बावनपुरी,शाहबाद,कूचा सीताराम,बड़ा बाजार,आजमनगर,कबूतर चौक,रोडवेज पुराना,सिकलापुर,कोतवाली,घंटाघर,टाउनहाल एवम अन्य कुतुबखाना से विद्युत आपूर्ति वाले क्षेत्र रहेंगे।
33/11 के.वी विधुत उपकेंद्र मिशन कंपाउंड से पोषित 11 के.वी किला फीडर पर रावण वाली गली, टन्डनवाड़ा,मुल्ला जी की टाल, झगडे वाली मठिया व सिटी सब्जी मंडी के आसपास लाइन के संपर्क मे आ रहे पेड़ो की तहनियो की कटाई का कार्य किया जायेगा। जिस कारण 11 के.वी किला फीडर से पोषित समस्त उपभोक्ताओ की विधुत आपूर्ति सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रभावित रहेगी।
उपर्युक्त फीडर से जी.जी.आई.सी, सिटी सब्जी मंडी, मुल्ला जी की टाल, मलकपुर बाज़रिया,छोटी व बडी बमनपुरी, टंडनवाड़ा, बिहारीपुर खत्रियाँन , कसगरान, मेमरान, झगडे वाली मठिया, बिहारीपुर दरगाईयागली, इत्यादि छेत्रो की विधुत आपूर्ति उक्त समय सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक प्रभावित रहेगी।
कुतुबखाना पावर हाउस एसडीओ , गौरव शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी के दौरान बिना विद्युत के रहना मुश्किल है लेकिन सभी जनता की सुविधा को देखते हुए शुक्रवार को मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में किसी भी उपभोक्ता को असुविधा ना हो और पूर्ण रूप से बिजली सबके घरों तक पहुंच सके और कहीं भी फॉल्ट ना हो इसका विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा इस असुविधा के लिए पूरा विद्युत विभाग क्षमा चाहता है कृपया सहयोग करे एवम किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 18001800440 पर संपर्क कर सकते हैं।