भीषण गर्मी के चलते लोड बढ़ने से हो रही है बिजली की समस्या
बरेली : जिले में पिछले 30 दिन बिजली महकमे के लिए बेहद चुनौती भरे रहे। दो बार तो बिजली की खपत जेनरेशन प्लांट से होने वाली आपूर्ति तक भी पहुंची। ज्यादा खपत की वजह से निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी। शहर में सैकड़ों जगह फाल्ट हुए। पिछले 30 दिनों में शहर में औसतन 18 घंटे आपूर्ति मिली। जेनरेशन प्लांट से बरेली के लिए रोज करीब 425 मेगावाट बिजली सप्लाई होती है। हालांकि इस बार तपन और उमस भरी गर्मी में 500 मेगावाट से ज्यादा बिजली की खपत जिले में हुई। इस रिकार्ड खपत का मतलब है बिजली उपकरणों का लोड काफी हद तक बढ़ा।
ग्रामीण इलाकों में 10 घंटे का औसत भी नहीं
जिले के ग्रामीण इलाकों में भी 18 घंटे तक बिजली आपूर्ति का वादा प्रदेश सरकार ने किया था, लेकिन जून के मध्य से अब तक औसतन 10 घंटे तक ही बिजली आपूर्ति हुई है। इनमें कई ग्रामीण इलाकों में तो फाल्ट के कई दिन बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।
अप्रैल से अब तक 850 ट्रांसफार्मर फुंके
भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू होने के बाद कई सब स्टेशनों से संबंधित ट्रांसफार्मर ओवरलोडिग की वजह से फुंके हैं। पूरे जिले में 850 ट्रांसफार्मर अप्रैल से जुलाई की शुरुआत तक फुंके हैं। इनमें 750 से ज्यादा बड़े ट्रांसफार्मर हैं।
ओवरलोडिंग के चलते बढ़ी परेशानी
इलाकों में फाल्ट हुए। बिजली बार-बार आने-जाने से विद्युत उपकरणों पर सीधे लोड पड़ा। दरअसल, तापमान बढ़ने या किसी छोटे फाल्ट के बाद दोबारा बिजली आपूर्ति होने पर अधिकांश घरों में एक साथ एयर कंडीशनर, कूलर और फ्रिज आदि चलाए गए। इससे एलटी, एचटी साइट ओवरलोड होते ही कभी ट्रांसफार्मर फुंकते तो कहीं लाइन में फाल्ट होता।
क्षेत्र औसत बिल आपूर्ति
सिविल लाइंस 18
सुभाष नगर 16
डेलापीर 17
कुतुबखाना 17
हरूनगला 19
महानगर 20
शाहदाना 18
करगैना 16
ओवरलोड होने की वजह से हुई ट्रिपिग से शहर में अधिकांश जगह बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। स्टाफ को जल्द से जल्द सुधार के निर्देश दिए हैं।
– एनके मिश्र, अधीक्षण अभियंता, बरेली (शहर)