गर्मी के चलते सृजन ने किया राहत कैंप का आयोजन
बरेली : सृजन वैलफेयर सोसाइटी ने गुरूवार को भीषण गर्मी को देखते हुए राहत कैंप का आयोजन राजेन्द्र नगर में किया जिसमें शर्बत, जूस, शीतल पेय, नमकीन, बिस्किट आदि का वितरण राहगीरों और आमजन में किया गया।
सोसाइटी अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया कि राहत कैंप जगह जगह पर सोसाइटी द्वारा लगातार लगाया जा रहा है| कैंप का समापन रविवार को होना सुनिश्चित हुआ है| बारिश न होने की वजह से भीषण गर्मी से सभी का बुरा हाल है| इसीलिए सृजन वैलफेयर सोसाइटी द्वारा लगातार कैंप लगाकर शर्बत, जूस और शीतल पेय ,जल आदि का वितरण किया जा रहा है।कैंप का आयोजन सांय पांच बजे हो गया था जो निरंतर जारी रहा , करीब 600 से अधिक जूस पैक, शीतल पेय ,जल आदि लोगों में सोसाइटी द्वारा बांटे गए।
सोसाइटी की मीडिया प्रभारी एकता सक्सेना के अनुसार इस भीषण गर्मी में किसी प्यासे को पानी पिलाने से नेक काम कोई नहीं है| यदि जरूरत पड़ी तो कैंप समापन की तिथि बढाई भी जा सकती है| आज के कैंप में मुख्य रूप से दीक्षा सक्सेना, एकता सक्सेना चित्रा जौहरी, प्रतिभा जौहरी, रश्मि उपाध्याय आदि का योगदान रहा|