डॉक्टर के एम अरोड़ा ने सावन के माह में धार्मिक स्थलों की स्वच्छता का लिया संकल्प
बरेली : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आवाहन पर भाजपा महानगर प्रभारी/ उपाध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड गोपाल अंजान और महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा के दिशा निर्देश में महानगर के सावन माह में सभी धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा ने कहा प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने घर के आस-पास धार्मिक स्थलों पर जाकर साफ सफाई करें और प्रधानमंत्री के सपने को साकार करें उन्होंने स्वच्छता अभियान लिया सभी से अपील की कूड़े को जगह-जगह ना फैलाएं एक जगह एकत्र करें और धार्मिक स्थलों के आसपास साफ सफाई का ध्यान रखें।
भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ने कहा कि महानगर टीम द्वारा सावन के माह में सभी धर्म स्थलों की स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जाएगा और प्रधानमंत्री जी के मिशन स्वच्छता अभियान को निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा।
इसी उद्देश्य महानगर की टीम ने त्रिवटीनाथ मंदिर परिसर में पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने सफाई करके जगह-जगह पड़े कूड़े को इकट्ठा किया और झाड़ू लगाकर सफाई की मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष डॉ के एम अरोड़ा, डॉ तृप्ति गुप्ता, रेखा श्रीवास्तव, देवेंद्र जोशी, विष्णु शर्मा, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, विष्णु अग्रवाल ,अमरीश कठेरिया, मनोज कपूर, प्रवेश वर्मा, राज अग्रवाल, हरवंश सेठी, मुकुल अग्रवाल, सुशील सक्सेना, विशाल श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार मौर्या समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे।