मंडलायुक्त ने कहा बरेली में ई.एस.आई चिकित्सालय के निर्माण कार्य में लाए तेजी

बरेली : मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि ईएसआई अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया मे तेजी आई है , इसे और गति देने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित अस्पताल से औद्योगिक क्षेत्रों के श्रमिकों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, इसके कार्य को पूर्ण करने के प्रयास और तेज किए जाएं।मंडलायुक्त आज कमिश्नरी कार्यालय में ईएसआई अस्पताल के निर्माण के सम्बन्ध में सीपीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रक्रिया की औपचारिकताएं पूर्ण करने में अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लें। बैठक में उन्हें अवगत कराया गया कि सी.बी. गंज स्थित आई.टी.आर. की पुरानी इमारत की नीलामी से प्राप्त जी.एस.टी. जमा कराने का निर्देंश बोलीकर्ता को दे दिया गया है।

इस कार्य हेतु कार्य स्थल से निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न कर रहे वृक्षों की नीलामी का कार्य के लो.नि.वि. द्वारा पूर्ण कर लिया गया है एवं उनके स्थानांतरित करने का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा।

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता, आगरा परिमंडल व अधिशासी अभियन्ता, बरेली मंडल, केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग उपस्थित थे।