मंडलायुक्त ने की शाहजहांपुर स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा, कहा हर पंद्रह दिन पर दें प्रगति रिपोर्ट
बरेली : मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत आम जन तक आधुनिक नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की परिकल्पना को साकार करना है।
मंडलायुक्त आज कमिश्नरी सभागार में शाहजहाँपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में शाहजहांपुर के नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में अवगत कराया गया कि शाहजहांपुर स्मार्ट सिटी परियोजना में कुल तीन वाईफ़ाई ज़ोन सहित 13 ट्रैफिक जंक्शन बनाए जाएंगे। बताया गया कि ट्रैफिक की गहनता वाले प्वाइंट्स पर सर्वे कराकर ही इन प्वाइंट्स को तय किया गया है।इसके साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम सहित अन्य अत्याधुनिक उपकरणों सहित पूरी परियोजना तैयार की गई है।
मंडलायुक्त कुमार ने कहा कि इस परियोजना में स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी विचार विमर्श कर उनकी राय ली जानी चाहिए। उन्होंने नगर आयुक्त से कहा कि इसके लिए तत्काल एक बैठक बुलाएं और उसमें सभी को आमंत्रित करें। उन्होंने यह भी कहा कि हर पंद्रहवें दिन इसकी प्रगति की समीक्षा कर उन्हें रिपोर्ट प्रेषित की जाए। परियोजना के लिए कार्य कर रही कम्पनी के प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि सभी कार्यों का आईआईटी कानपुर से परीक्षण कराया गया है।
मंडलायुक्त ने एक बात पर विशेष जोर दिया कि इसके कार्यों में इलेक्ट्रिक उपकरणों के सप्लायर की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, यह पहले से ही सुनिश्चित कर लिया जाए कि जिस सप्लायर को कार्यादेश दिया जाए, वह कार्य के पूर्ण होने तक किसी भी स्तर पर जो लिखित शर्तें हैं, उनकी अनदेखी न करने पाए। उन्होंने कहा कि हर कार्य के कई हिस्से होते हैं, एक चेन बन जाती है, यह चेन नहीं टूटना चाहिए, तभी गुणवत्ता पूर्ण कार्य सम्पन्न हो पाते हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए समस्या रहित व्यवस्था बनाने का प्रयास करें ताकि परिणाम सुखद रहें और सफलता भी सुनिश्चित की जा सके।