मंडलायुक्त ने की 20 अगस्त को प्रस्तावित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा
बरेली : मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 20 अगस्त को प्रस्तावित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) की तैयारियों के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के चयन में अतिरिक्त रूप से सतर्कता बरती जाए।
मंडलायुक्त आज कमिश्नरी सभागार में इस बारे में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सदस्य डॉ. रचना पाल के अलावा मंडल के सभी अपर ज़िलाधिकारी एवं समस्त ज़िला विद्यालय निरीक्षक शामिल थे।
डॉ. पाल ने कहा कि आयोग की मंशा है कि पूरी पारदर्शिता के साथ अर्हता परीक्षा आयोजित की जाए ताकि योग्यता और श्रेष्ठता के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के चयन में दिशा निर्देशों के अनुसार सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगे होना अनिवार्य है। केंद्र घनी आबादी में न बनाए जाएं और जिन केंद्रों की पूर्व में किसी प्रकार की शिकायत हुई है या फिर उन पर कोई आरोप है, उन्हें केंद्र कतई न बनाया जाए। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सभी केंद्रों पर जनरेटर होना चाहिए और फर्नीचर भी स्तरीय होना चाहिए।
मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने सभी जनपदों के ज़िला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने जनपदों के दस प्रधानाचार्यों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात करें और चयनित केंद्रों की स्थिति, दशा का स्थलीय निरीक्षण कराएं, तदनुसार कार्रवाई करें। उन्होंने ये भी कहा कि स्टाफ को तैनात करने में भी विशेष ध्यान रखें, किसी भी प्रकार से निर्देशों का उल्लंघन न होने पाए। बैठक में अवगत कराया गया कि बरेली मंडल में क़रीब 76067 से अधिक परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी।
बदायूं में करीब 10,083, बरेली में 38,470, पीलीभीत में 10,367 और शाहजहांपुर में 17147 से अधिक संख्या में परीक्षार्थियों के परीक्षा में बैठेंगे। मंडलायुक्त ने कहा कि इस संख्या के आधार पर ही केंद्रों में तैयारी की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था एवं आवागमन की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिए जाने सम्बंधी सभी अपर ज़िलाधिकारी अपने जनपदों में समय से निर्देश निर्गत करें एवं उनका अनुपालन सुनिश्चित कराएं।