जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने आंवला व नवाबगंज अस्पतालों को दिए दिशा निर्देश
जिलाधिकारी ने नवबागंज तथा आंवला के 50 बेड अस्पतालों का निर्माण कार्य अगस्त तक पूरा करने तथा चार अन्य पीएचसी भी अगस्त तक हस्तांतरित करने के निर्देश दिए
बरेली : जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि बरेली में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं के और अधिक विस्तार के किए जा रहे कार्य जल्द ही धरातल पर नजर आने लगे हैं। वर्तमान में जनपद की समस्त स्वास्थ्य सेवाओं में सुदृढ़ता आई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद में जो भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि निर्माणाधीन हैं, उनके कार्य में तेजी लाई जा रही है। जल्दी ही इन सभी भवनों का हस्तांतरण स्वास्थ्य विभाग को कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी अपने कैम्प कार्यालय में इस सम्बंघ में एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुधीर गर्ग तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।
जनपद में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थय केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की प्रगति बैठक में प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम समुहा, नवाबगंज के 50 बेडेड अस्पताल के भवन को नियमानुसार समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर जल्दी ही यूनानी अधिकारी को हस्तांतरित कर दिया जाए।
इसी प्रकार नितीश कुमार ने पीएचसी, मुतलकपुर आंवला, हैदराबाद उर्फ खड़ौआ, सीएचसी शीशगढ़ तथा पीएचसी फरीदपुर के कार्य को 31 अगस्त तक हर हाल में पूरा करने के प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं की प्रगति की पाक्षिक रिपोर्ट से उन्हें अवगत कराया जाए और निर्धारित तारीख पर इनका निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए अवस्थापना के कार्यों का समय पर पूर्ण होना आवश्यक है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुखों से कहा कि वे कोरोना के कारण पिछड़ गए कार्यों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त उर्जा के साथ कार्य करें।