ईद उल अजहा के अवसर पर प्रदेश में बिजली व्यवस्था और सफाई रखने की करी मांग

बरेली : रज़ा एक्शन कमेटी के कार्यकर्ताओ ने आज जिला अधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया । मांग की  इस साल ईद-उल-अज़हा यानि बकरी ईद का त्योहार 21 या 22 जुलाई से तीन दिन तक मनाया जाएगा। इस संबंध में दरगाह आला हजरत का संगठन ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती है। कृपया निम्न बिंदुओं की ओर विशेष ध्यान देकर संबंधित विभागों तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का कष्ट करें ताकि पूरे प्रदेश में ईद-उल-अज़हा का त्योहार सुख-शांति के साथ मनाया जा सके।

पशु व्यापारियों और खरीदारों की हो सुरक्षा

प्रदेश भर में हजारों लोग साल भर जानवर पालकर बकराईद के मौके पर बाजार में बेचने लाते हैं। इसी से उनके परिवार का पालन-पोषण होता है। इसलिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि पशुओं को बाजार तक लाने में उन्हें किसी व्यवधान या असुरक्षा का सामना न करना पड़े। इसके लिए पशु व्यापारियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। रास्ते में जगह-जगह पुलिस मुस्तैद रहे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से पशु बाजार तक आने में व्यापारियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके साथ-साथ जानवर खरीदने वालों की सुरक्षा का भी इंतजाम किया जाए। पशु बाजारों और आसपास के क्षेत्रों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि असामाजिक तत्व व्यापार और त्योहार में व्यवधान उत्पन्न न कर सकें।

कुर्बानी के स्थानों की हो सुरक्षा

जनता को उसकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त रखने के लिए सभी पुलिस चौकियों तथा थानों को निर्दश दिए जाएं ताकि पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर उचित प्रबंध कर लिए जाएं। सभी क्षेत्रों के सम्मानित नागरिकों से वार्ता कर क्षेत्र के हालात का जायजा लिया जाए और उसी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की जाए ताकि कुर्बानी के स्थानों पर कोई अव्यवस्था न होने पाए।

मस्जिदों के आसपास रहे सुरक्षा तथा साफ-सफाई

मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश जारी किए जाएं। संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए। मस्जिदों के आसपास सफाई का भी खास ध्यान रखा जाए।

बिजली व पानी सप्लाई सुचारू रखी जाए

इन दिनों प्रदेश के विभिन्न जिलों में बिजली सप्लाई में बाधा आ रही है। ईद-उल-अज़हा के तीनों दिन बिजली सप्लाई सुचारू रखी जाए तथा फॉल्ट आने पर तुरंत ठीक करने की व्यवस्था रखी जाए। पानी की सप्लाई भी सुचारू रखने की व्यवस्था की जाए।
ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी आर ए सी के नायब सदर नबिरा ए आला हजरत अदनान रज़ा कादरी के निर्देश पर आर ए सी के पदाधिकारी वा कार्यकर्ता ईद उल अजहा के मौके पर तमाम व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा इस मौके पर हाफिज इमरान रज़ा मौलाना कमरूजमा अब्दुल हलीम खान अब्दुल लतीफ कुरैशी जाबिर अली ताज खान सईद सिब्तैनी हनीफ अजहरी मुजफ्फर अली जुनैद खान जमाल अजहरी रेहान यार खान फैजान रजा तहसीनी तनवीर रजा  हाफिज आरिफ रजा  मौलाना बाबुउद्दीन यासीन गद्दी राशिद गद्दी राशिद रजा उस्मान अली इश्तियाक हुसैन इब्ने हसन यूसुफ रजा फुरकान रजा साहिल रजा शोएब रजा हाफिज फहीम अख्तर हाजी तहसीन नफीस हुसैन इरशाद हुसैन मुख्तियार अहमद मुस्तकीम खान रियासत हुसैन आरिफ रजा चांद बाबू इश्तियाक अली जुल्फिकार अहमद इजहार हुसैन तरबुद्दीन अमजद खान आसिफ कुरैशी मोहम्मद अहमद ताहिर हुसैन हाफिज साजिद शाकिर सद्दाम सादिक अजीज रज़ा  मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: