बरेली मंडल में डेल्टा प्लस वैरिएंट की दस्तक, बदायूं मेडिकल काॅॅलेज में एमबीबीएस का छात्र मिला संदिग्ध
बरेली : बदायूं में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ढलान पर है। संभावित तीसरी लहर को लेकर शासन प्रशासन आशंकित है। इससे पहले कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस ने दस्तक दे दी है। राजकीय मेडिकल कालेज में घर वापस लौटा एसबीबीएस का छात्र डेल्टा प्लस वंरिएंट के तौर पर संदिग्ध मिला है। इसके मेडिकल कालेज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। छात्र का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजा गया है।
सामने आया पहला संदिग्ध मामला
राजकीय मेडिकल कालेज में कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है। डेल्टा प्लस वैरिएंट से प्रभावित एमबीबीएस का प्रथम सत्र का छात्र है। इस बारे में मेडिकल कालेज प्रशासन ने पुष्टि की है। नए वैरिएंट की दस्तक से जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में खलबली है। एमबीबीएस छात्र का सेंपल लेकर लखनऊ केजीएम भेजा गया है। हालांकि छात्र में सीधे तौर पर डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन उसके लक्षणों से संभावनाएं जताई जा रही है। जब तक रिपोर्ट नहीं आती तब तक छात्र को संदिग्ध मानकर इलाज किया जाएगा।
मेडिकल काॅलेज के दो छात्र निकले थे पाॅजिटिव
राजकीय मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की काक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है। इसके लिए छात्र-छात्राएं घरों से लौटकर मेडिकल कालेज पहुंच रही। यहां सभी का आरटीपीसीआर से कोरोना की जांच की जा रही है। इस बीच घर से लौटे दो छात्र कोरोना पाॅॅजिटिव पाए गए थे। जिसमें एक छात्र के कुछ लक्षण भिन्न थे। जिसके चलते उस छात्र का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजा गया है।
छात्र में अभी डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही नए वैरिएंट की पुष्टि होगी। फिलहाल छात्र का इलाज चल रहा है।
डा. धर्मेंद्र गुप्ता, प्राचार्य मेडिकल कालेज