दिल्ली पुलिस ने बरेली के दो युवकों को हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार
बरेली : अब अपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं लगातार हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है दिल्ली पुलिस ने बरेली के दो युवकों को करोड़ों की हीरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली पुलिस ने जब दोनों आरोपियों साजिद-वाजिद से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह फरीदपुर के बेहरा गांव के रहने वाले हैं दोनों चचेरे भाई है।
आरोपियों ने जानकारी देते हुए बताया वह पिछले 6 वर्षों से दिल्ली एनसीआर में अपराधिक मामलों को पुलिस से बचते हुए अंजाम दे रहे थे दोनों गांव में कच्चे माल से हेरोइन तैयार कर दिल्ली में तस्करी करते हैं।
दिल्ली पुलिस ने साजिद और वाजिद के पास से एक किलो हेरोइन और इसे बनाने में प्रयोग किए जाने वाला सामान को बरामद कर लिया है। दिल्ली पुलिस द्वारा साजिद और वाजिद को बुधवार को फरीदपुर में उनके गांव लाया गया। दिल्ली पुलिस जांच पड़ताल की जिसके बाद मैं वापस लौट गए।
दिल्ली पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो गांव वालों ने कहा कि उनमें से किसी को भी शक नहीं था की साजिद वाजिद इस तरह का कार्य कर रहे है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि छह साल से तस्करी के कार्य में लिप्त होने की बात कही है साजिद वाजिद की वह शादीशुदा हैं। उन्होंने बताया की काफी लोग गांव के अवैध कार्य में शामिल थे मैंने पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल में बंद कर दिया है अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है एक नामजद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार का नाम भी रखा है।